उन्होंने react किया मेरी पोस्ट पे,
वरना इतने तो काबिल नहीं थे हम।
उनकी लव वाली emoji देख के,
कहीं निकल न जाए मेरा दम।
दूसरों की पोस्ट पे तो वह comment करती हैं,
पर उससे हम नहीं होते बदगुमान।
हम तो सिर्फ emoji के लायक हैं,
कहां वो और हम हैं कहां?
वैसे जब वह अपना पोस्ट करती हैं,
फोन लगा के करती हैं request:
“भैया, like करके न छोड़ देना,
Your comment is the best.”
हम घंटो सोच के कुछ लिखते हैं,
वह like करके बजाती हैं ताली।
और पूरा का पूरा Comment Box,
नज़र आता है बिल्कुल ख़ाली।
एक दिन तो मेरी दस पोस्ट पे,
बीस सैकंड में उन्होंने किया like,
ऐसे लगता था जैसे LOC के पार,
Commandoes ने की हो सर्जिकल स्ट्राइक।
ख़ैर प्यारी बहिन है मेरी,
कभी तो करेगी मेरी पोस्ट पे comment,
ख़ास करके क्यूंकि एक ड्राफ्ट कॉमेंट,
मैंने ही उसको दिया है sent.