उन्होंने पांच हज़ार करोड़ की करके शादी,
नव विवाहित जोड़ों की यकायक याद दिला दी l
बहुत हौंसला चाहिए इतनी दौलत लुटाने को,
उनके लिए जिनकी अपनी लुटने वाली हो आज़ादी l
राम मंदिर पूरे देश ने चौदह सौ करोड़ का बनाया l
इस शादी ने तो उसकी भी वाट लगा दी l
रामचंद्र चौदह साल बनवास के बाद बने थे राजा,
पचास सौ करोड़ का मंदिर बनाते गर पचास साल रहते वो बनवासी l
कल रात हम एक करोड़ खर्चने की मन में बनाने लगे प्लान,
बस यूँ कहिए कि दस लाख खर्च करने में पूरी रात बिता दी l
एक शहँशाह ने बनवाया था हसीन ताज महल l
नए शहँशाह ने तो इस मकबरे की नींव ही हिला दी l
अंग्रेजो, तुम छोड़ गए थे हमारे गुलाम देश को गरीब करके,
अब देखो कहां पहुँच गया हमारा क्रिकेट बोर्ड और यह शादी l
यह मिसाल हैं आने वाले बुलंद विकसित भारत की,
चाहे अभी भी रोटी को तरसती हो बहुत सारी आबादी l
क्रिकेट के मैदान में देख के छक्के और यहां हुक्म के इक्के,
सच पूछिये तो हमने अपनी औकात ही भुला दी l
यहां ज़मीन पर ही हमने देख लीं सैंकड़ों हूरें,
जिन्हें जन्नत में ढूँढ रहे हैं गुमराह जिहादी l