Recently, I was talking with a friend about Time being an invention of Man. Else, in the Creation of God, this universe, that is, there is no Time and hence no Beginning and no End. As our Religion teaches us, there is no Death.
No other event in my life brought back this Truth to me better than my loss of my mother.
She is still with me. I see her. I talk with her. I still seek and get her guidance whenever I feel the need.
Maa hai yahan!
She never left me. She never will.
It has been only six years. It won’t have made any difference if it were sixty years!
मेरी माँ कभी ना जाएगी मुझे छोड़ के,
क्या भगवन जाते हैं कहीं पुजारी का दिल तोड़ के?
खून है, साँसें है, रूह है, जिस्म है, उनकी देन है,
कौन तोड़ेगा जिसे रखा है माँ ने जोड़ के?
मेरे सर पर अभी भी है उनका हाथ,
महसूस होता है अभी भी हैं वैसे ही मेरे साथ l
उनकी ममता ने अभी भी मुझे घेरा है,
मेरे चारों ओर है उनके प्यार की बरसात l
कहती हैं, सुनती हैं, अभी भी देतीं हैं सलाह,
अभी भी माफ़ करती हैं मेरे सारे गुनाह l
मेरी खुशी से उनकी खुशी बढ़ जाती है,
मेरी उदासी में मिलती है उनकी गोद की पनाह l
माँ हूबहू खुदा का ही सुन्दर रूप है,
माँ ही तो चांदनी है, माँ ही तो धूप है l
कुदरत के हसीन जलवे देखने के बाद,
लगता है माँ ही अनमोल है, माँ ही अनूप है l