I started this series on my Facebook group Yaad Kiya Dil Ne on 18 Aug 20. Since then, many other members have put up these songs. Here, I shall be giving you one of my own, per day.
This is the Song #50 in the series. I hope you liked Song #49 – Likhe jo khat tujhe.
Song #50
Udhar tum haseen ho idhar dil jawan hai
Theme-word: Ye rangeen raaton ki ek dastaan hai
OP Nayyar – Majrooh Sultanpuri
This combination gave us some of the songs that still make us feel that we should get back that era. An era of romance, an era of Western tunes, an era of dance, an unforgettable era. Whether it was Howrah Bridge (Aayiye mehrbaan baithiye jaane jaan), Aar Paar (Sun sun sun sun zaalima and Babuji dheere chalna), CID (Yeh hai Bombay meri jaan and Aankhon hi aankhon mein ishaara ho gaya) or 12 O’ Clock (Tum jo huye mere hamsafar and Kaisa jaadu balam tune daara), you had no choice but be carrried away by the Fiza of the songs. You listen to any concert on old Hindi songs being enacted, sooner or later you would have Majrooh and OP Nayyar’s magic.
Mr and Mrs 55
This was a Guru Dutt film starring him opposite Madhubala. As always in his movies, there was arole for Johnny Walker too and as always, a song too: Jaane kahan mera jigar gaya ji.
This one was picturised on the lead pair.
Abrar Alvi who wrote Pyaasa for him, wrote this film’s story too.
Have a look at the lyrics:
ह्म ह्म ह्म
ह्म ह्म ह्म
उधर तुम हसीन हो इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की एक दास्तान है
उधर तुम हसीन हो इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की एक दास्तान है
ये कैसा है नाघमा ये क्या दास्तान है
बता आए मोहब्बत मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नाघमा
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है फिर भी करूँ इंतज़ार
मेरे घर में आई हुई है बहार
क़यामत है फिर भी करूँ इंतज़ार
आ
मोहब्बत कुच्छ ऐसी सदा दे रही है
मोहब्बत कुच्छ ऐसी सदा दे रही है
की खुद रात अंगड़ाइयाँ ले रही है
जिधर देखती हूँ नज़ारा जवान है
उधर तुम हसीन हो इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की एक दास्तान है
ये कैसा है नाघमा ये क्या दास्तान है
बता आए मोहब्बत मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नाघमा
सुलगती हैं तारों की परच्छाइयाँ
बुरी हैं मुहब्बत की तनहाईयाँ
सुलगती हैं तारों की परच्छाइयाँ
बुरी हैं मुहब्बत की तनहाईयाँ
एयेए
महकने लगा मेरी ज़ुल्फोन में कोई
लगी जागने धड़कनें खोई-खोई
मेरी हर नज़र आज दिल की ज़ुबान है
उधर तुम हसीन हो इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की एक दास्तान है
ये कैसा है नाघमा ये क्या दास्तान है
बता आए मोहब्बत मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नाघमा
तरसता हूँ मैं ऐसे दिलदार को
जो दिल में बसा ले मेरे प्यार को
तरसता हूँ मैं ऐसे दिलदार को
जो दिल में बसा ले मेरे प्यार को
एयेए
तेरे ख्वाब हैं मेरी रातों पे छ्चाए
तेरे ख्वाब हैं मेरी रातों पे छ्चाए
मेरे दिल पे हैं तेरी पलकों के साए
के मेरे लबों पे तेरी दास्तान है
उधर तुम हसीन हो इधर दिल जवान है
ये रंगीन रातों की एक दास्तान है
ये कैसा है नाघमा ये क्या दास्तान है
बता आए मोहब्बत मेरा दिल कहाँ है
ये कैसा है नाघमा
The Song
Ladies and gentlemen, please enjoy Mohammad Rafi and Geeta Dutt singing one of the beautiful waltzing numbers: Udhar tum haseen ho idhar dil jawan hai…
I hope you liked my choice of Raat or Din Song #50.
Please await Raat or Din Song #51 – Ajj din charya tere rang warga.