उसे विदा करना है जो हमारा बन के हमें लुभाता रहा,
उसे खुश आमदीद करना है जो सिर्फ ख्वाबों में आता रहा।
नए वाले से उम्मीदें हैं, जाने वाले की सिर्फ याद है,
हर साल यह हकीकत मेरा दिल मुझे समझाता रहा।
जाने कितने ऐसे आए और आ के चले गए,
एक ग़रीब अपनी झोंपड़ी में बेक्स आंसू बहाता रहा।
ना किसी की आंख का बना मैं नूर, ना कामयाबी हुई हासिल,
फिर भी हंसते हंसते खुशियों के गीत मैं गाता रहा।
उनके आते और जाते पल पल ज़िन्दगी कट गई,
पा के मैं कुछ खोता रहा, खो के मैं कुछ पाता रहा।
पूछूंगा सर झुका के खुदा के दरबार में एक दिन,
क्या मिला मुझे जो मैं सब के आगे सर झुकाता रहा?
आने वाला साल हिन्दुस्तान की हुकूमत की तरह है,
जब तक ना हो जाए कायम, वादों में उलझाता रहा।
आने के बाद सब रंग बदलने में नहीं करते देरी,
नए के कारनामे देख के पुराना भी शर्माता रहा।
धरती सूरज की गरदिशों में सदियों से रही है घूमती,
नए के आ जाने से उससे भी नए का ख्याल आता रहा।
चलो फिर भी नए की बधाई देना भी ज़रूरी है, रवि,
कुछ रोज़ तो नया नए होने का फ़र्ज़ निभाता रहा।
Author: Sunbyanyname
I have done a long stint in the Indian Navy that lasted for nearly thirty seven years; I rose as far as my somewhat rebellious and irreverent nature allowed me to. On retirement, in Feb 2010, the first thing that occurred to me, and those around me, was that I Flew Over the Cuckoo's Nest (you will find an article with this title in this blog) and hadn't lost all my noodles and hence thought of a blog titled 'This 'n That'. I later realised that every third blog is called 'This 'n That' and changed the name to 'Sunbyanyname'. I detest treading the beaten track. This blog offers me to air 'another way' of looking at things. The idea is not just to entertain but also to bring about a change. Should you feel differently, you are free to leave your comments. You can leave comments even when you agree and want to share your own experience about the topic of the blog post. Impudent or otherwise, I have never been insousciant and I am always concerned about the betterment of community, nation and the world. I hope the visitors of this blog would be able to discern it.
View all posts by Sunbyanyname