सड़क पे जा रही थी बिल्ली अपने नन्हे बच्चों के साथ,
काले कोट पैंट में आदमी क्रॉस किया, फाइल थी उसके हाथ।
बच्चों को बिल्ली ने रोका: लगता है यह तो वकील।
इसने रस्ता क्रॉस किया तो अपशुगन होगा, अाई फील।
“मम्मी” पहले किटन ने कहा, “वकील ही तो है बेचारा।”
बिल्ली बोली, “ऐसी नादानी फिर न सोचना दोबारा।”
“जिनका भी रस्ता इसने कभी भी किया है क्रॉस,
लाइफ उन सब की हैस गॉन फॉर ए टॉस।”
“लोग क्रॉसिंग बिल्लियों को समझते हैं बैड लक,
पर बच्चो, मेरी लाइफ का एक्सपीरियंस कहता है WTF.”
“सब लोग कहते हैं बिल्लियां और लोमड़ियां होती हैं चालाक,
पर वकील तो हम सबको भी पकड़ा देगा ख़ाक।”
“हमारा केस यह लटका देगा अगले बीस या तीस साल,
और कहेगा फैसला होने ही वाला है तत्काल।”
“बटोर बटोर के जो भी मिला है हमको इस लाइफ में,
उसको देंगे फीस और हमारी ज़िन्दगी कटेगी स्ट्राइफ में।”
“मम्मी” दूसरा किटन बोला, “बहुत इंग्लिश वर्ड्स यू युज।”
बिल्ली बोली, “हाहा, सुनो वकील को, साउंड्स लाइक अब्यूज।”
हालांकि, normally, curiosity kills the cat,
पर वकील के बारे सुनके सब सड़क पे लेट गए फ्लैट।
जैसे danger चला गया वह उठ के फिर से भागे,
ताकि सड़क पे कोई और वकील न मिल जाए उनको आगे।
बिल्ली का कहा हुआ हम सब के लिए है हस्ब ए हाल,
वकील से बचा के रखिए हमेशा जान और माल।