I started this series on my Facebook group Yaad Kiya Dil Ne on 23 Aug 20. Since then, many other members have put up these songs. Here, I shall be giving you one of my own, per day.
Last time, I gave you Beautiful Duet #36 – Teri mehfil mein kismat aajma kar. So here, then, is the next one:
Song #37
Main duniya bhula doonga
Rebellious Love Always Wins
Anarkali screamed in the court of Mughal e Azam, Emperor Akbar: Pyar kiya to darna kya. So what, if she was only a courtesan and the object of her love was Prince Salim. Prince Salim rebelled against his own father: Akbar, was defeated and sentenced to death. She saved his life by offering her own. It wasn’t a happy ending for the couple. It was a rare case.
However, most often than not rebellious Love wins, whether in Indian Love Story or that based on Eric Segal’s novelette.
In Mahesh Bhatt’s 1990 movie Aashiqui (He had to rely on this name since Love Story and Prem Kahani had been made too many times before), the rebellious couple were Rahul Roy and Anu Agarwal. He rebelled against his dad for marrying another when his mother was still alive. She ran away from an oppressive girls hostel run by Tom Alter who felt that his command was law.
Naturally, both meet and both fall in love. Naturally, all kinds of forces are working against their union, love or aashiqui. Naturally, in the end, they overcome all. However, until they do, there is scope for a few songs.
Sameer, Nadeem Shravan, Kumar Sanu and Anuradha Paudhwal
Sameer (son of Anjaan whose birth anniversary we celebrated yesterday) is in the Guinness Book of World Records for writing more songs than anyone else in the world ever did. Songs are to him what breathing is to any of us. He writes a song at the drop of a topi. He wrote this song when he was nowhere near the world record.
Nadeem Shravan composed his songs for the movie and came up with super hit songs for a super hit movie:
- Main duniya bhula doonga, that I chose over:
- Dheere dheere meri zindagi mein aana.
- Bus ek sanam chahiye.
- Nazar ke saamne.
- Tuu meri zindagi hai.
- Dil ka aalam.
This happens to be my most favourite and I chose it over Dheere dheere meri zindagi mein aana.
The Lyrics
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
हो, दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुद को मिटा दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुदको मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मेरी साँसें, तेरी खुशबू
मेरे दिल में तेरी धड़कन
मेरी महफ़िल, तेरी बातें
मेरी आँखें, तेरा दर्पण
बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं
बिन तेरे कुछ भी नहीं मैं
मैं सब कुछ लुटा दूँगा तेरी चाहत में
हो, दुश्मन ज़माना, मुझे ना भुलाना
मैं खुदको मिटा दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
सीने से लग जा तू
मैं हूँ तेरा दीवाना
मुझे तुझसे मिलने से
रोकेगा क्या ज़माना
छोडूँगा ना साथ तेरा
छोडूँगा ना साथ तेरा
मैं हर ग़म उठा लूँगी तेरी चाहत में
तेरा साथ छूटा, ये वादा जो टूटा
मैं खुदको मिटा दूँगी तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगा तेरी चाहत में
मैं दुनिया भुला दूँगी तेरी चाहत में
हाँ, तेरी चाहत में, हो, तेरी चाहत में
Superb. Indeed, lines like Meri saanse, teri khushbu are the ones that give you goosebumps. The song and the movie had that effect.
My Own Poetry
I am a person who has devoted Life to Love and hence it is alright for me to write such a poem:
Meri Duniya Hi Aur Hai
दुनिया उनके लिए नहीं जो दुनिया से डरते हैं,
दुनिया उनके लिए नहीं जो रह रह के मरते हैं,
दुनिया उनके लिए नहीं जो दुनिया का दम भरते हैं,
दुनिया उनके लिए नहीं जो यह करते हैं और वह करते हैं.
दुनिया उनके लिए नहीं जो दुनिया से दौड़ते हैं दूर
दुनिया उनके लिए नहीं जो जीने से हैं मजबूर
दुनिया उनके लिए नहीं जो अपने आप में हैं मग्रूर
दुनिया उनके लिए नहीं जिनका दुनिया नहीं है दस्तूर.
दुनिया उनके लिए नहीं जिन्हें दुनिया से है रंजिश
दुनिया उनके लिए नहीं जिन्हे दुनियादारी लगती है बंदिश
दुनिया उनके लिए नहीं जिन्हे हर बात में लगती है साजिश
दुनिया उनके लिए नहीं जो करते हैं दुनिया की गुज़ारिश
दुनिया तो सिर्फ बेखबर मत्वालों के लिए है,
हर इक लमहा शान में जीने वालों के लिए है
जो हर बात दिल पे न लें ऐसे दिल्वालों के लिए है
हर हाल में मुत्मैन रेहने वालों के लिए है
दुनिया उनकी है जो वक्त की रफ्तार समझते हैं
हर इन्कार को जो दुनिया का ईकरार समझते हैं
जंग – ओ – जदल को भी जो प्यार समझते हैं
बेकार कचरे को जो हुसन – ए – शिन्गार समझते हैं
दुनिया में रह के जो जानते हैं दुनिया का सबब
दुनिया उन्ही को करती है झुक झुक के अदब
हम तो हैरान हैं, ये कैसा है गज़ब :
हस्ती उन्ही की है जो दुनिया में हैं जज्ब
फिर भी:
क्या करेंगे दुनिया में दुनिया के हो के ?
जल जल के मर के, घुट घुट के रो के,
नंगे ज़खम अपने आंसुयों से धो के
टूटे हुए जज्बात नज्मों में पिरो के
देख लो ए दुनिया, हम दुनिया को नहीं मानते,
तुम्हारे बनाए कानून हम नहीं पहचानते
चढा दो हमें फाँसी, हम यह नहीं जानाते:
कयुं दुनिया वाले रब्ब ओ इमान को नहीं पहचानते?
The Song
Ladies and gentlemen, please enjoy a beautiful duet that reflects my own life: Main duniya bhula doonga teri chahat mein…
I hope you liked my choice of Beautiful Duet #37.
Please await Beautiful Duet #38- O shama mujhe phoonk de.